सुबह उठते ही चेहरे पर लगाएं ये 1 चीज़, बिना Makeup ही मिलेगा Glow
Babushahi Bureau
10 जुलाई 2025 : सुबह-सुबह जब आईने में चेहरा थका हुआ या बेजान दिखे, तो दिन की शुरुआत ही ढीली हो जाती है। लेकिन अगर आपको पता चल जाए कि रसोई में रखी एक छोटी-सी चीज़ से आप हर सुबह अपनी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बना सकते हैं, तो यकीन मानिए—ब्यूटी पार्लर जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर किसी को ऐसी टिप्स चाहिए जो कम समय में ज़्यादा असर करें। खासकर महिलाओं के लिए सुबह का समय सबसे व्यस्त होता है, ऐसे में 1 मिनट की स्किन केयर रूटीन से चेहरा निखारना किसी वरदान से कम नहीं।
गुलाब जल: स्किन को देता है ताज़गी, चमक और नमी
ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि नींद से उठते ही चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन तुरंत फ्रेश दिखती है। गुलाब जल में मौजूद नैचुरल एंटीसेप्टिक और कूलिंग एजेंट्स चेहरे की सूजन, ऑयल और डलनेस को कम करते हैं।
1. एक कॉटन बॉल लें और उसमें गुलाब जल भिगोकर हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाएं।
2. चाहें तो फ्रिज में रखे ठंडे गुलाब जल को स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें।
3. इससे चेहरे पर तुरंत ताजगी आएगी और रोमछिद्र (पोर) भी सिकुड़ेंगे।
डर्मेटोलॉजिस्ट भी करते हैं सलाह
स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गुलाब जल चेहरे की pH बैलेंस करता है और दिनभर की धूल-मिट्टी से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। रोज़ सुबह इसका इस्तेमाल करने से स्किन टोन सुधरती है और दाग-धब्बों की समस्या भी कम होती है।
नतीजा: एक हफ्ते में दिखेगा फर्क
अगर आप इस नुस्खे को हर सुबह सिर्फ 7 दिन अपनाएं, तो चेहरे पर खुद-ब-खुद फर्क नज़र आने लगेगा। यह उपाय हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है और सबसे खास बात – बिलकुल सस्ता और प्राकृतिक है।