पंजाब पुलिस में प्रमोशन: 5 अधिकारियों को डीएसपी पद पर किया गया नियुक्त
महक अरोड़ा
25 जून 2025 : पंजाब सरकार ने राज्य पुलिस में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 5 पुलिस इंस्पेक्टरों को तरक्की देते हुए उन्हें डीएसपी का पद सौंपा है। गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार, फिल्लौर सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात संजीव कपूर (392), भूषण सेखड़ी (394), लखविंदर सिंह (2), हरकीरत सिंह (63), और सूरज प्रकाश (1604) को डीएसपी के पद पर पदोन्नति मिली है।
इनकी इस उपलब्धि को लेकर पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है, क्योंकि इन अफसरों ने अपने करियर में कड़ी मेहनत और समर्पण से पुलिस सेवा में अपनी पहचान बनाई है। प्रमोशन के बाद अब ये अधिकारी और भी जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं देंगे और पुलिस विभाग को और भी सशक्त बनाएंगे।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →