2 IAS अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 30 सितंबर, 2025 : एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल के तहत, ओडिशा कैडर के दो भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service - IAS) अधिकारियों को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है। 2011 बैच के अधिकारी समर्थ वर्मा और उनकी पत्नी, 2014 बैच की अधिकारी स्वधा देव सिंह, को भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर भेजा गया है।
DoPT ने राज्य सरकार को दिए निर्देश
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training - DoPT) ने इस संबंध में ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा को एक पत्र लिखकर निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि दोनों अधिकारियों को तीन सप्ताह के भीतर कार्यमुक्त (relieve) किया जाए, ताकि वे नई दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारियां संभाल सकें।
किसे मिली क्या जिम्मेदारी?
DoPT के आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया गया है:
समर्थ वर्मा (IAS, 2011 बैच):
1. उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना (Central Staffing Scheme) के तहत बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways) में निदेशक (Director) के रूप में नियुक्त किया गया है।
2. उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा।
स्वधा देव सिंह (IAS, 2014 बैच):
1. उन्हें नई दिल्ली स्थित भारत के महापंजीयक (Registrar General of India - RGI) के मुख्यालय में जनगणना संचालन निदेशक और नागरिक पंजीकरण निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
2. उनकी यह नियुक्ति 31 दिसंबर, 2025 तक के लिए है, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
यह नियुक्ति केंद्र सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत राज्य-स्तरीय अनुभव वाले अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर की परियोजनाओं में शामिल कर संघीय ढांचे को और मजबूत किया जाता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →