प्रदीप कुमार के अवकाश पर प्रशासनिक जिम्मेदारियों में बदलाव;
अमित कुमार संभालेंगे नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार, मोहम्मद मंसूर एल. को कृषि विभाग सौंपा गया
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 11 जुलाई। चंडीगढ़ प्रशासन ने एक अहम आदेश जारी करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार, विशेष आयुक्त, नगर निगम के अवकाश के दौरान उनके विभागीय कार्यभार में बदलाव किया है। श्री प्रदीप कुमार 13 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक अवकाश पर रहेंगे, जिस कारण प्रशासन को अंतरिम प्रभार व्यवस्था करनी पड़ी।
प्रशासनिक फेरबदल के तहत अमित कुमार, आईएएस को विशेष आयुक्त, नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ नगर निगम के कार्यों को भी देखेंगे। श्री अमित कुमार की प्रशासनिक दक्षता और कार्यशैली को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
इसके अलावा, मोहम्मद मंसूर एल., आईएएस को तीन प्रमुख विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें शामिल हैं:
सचिव, कृषि विभाग
सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग
सचिव, कृषि विपणन बोर्ड
यह आदेश मुख्य सचिव राजीव वर्मा, आईएएस द्वारा जारी किए गए।प्रशासन का यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्य की निरंतरता बनी रहे और सभी विभागों का संचालन सुचारू रूप से होता रहे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →