20 IAS और एक HCS अधिकारी का हुआ तबादला
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 7 सितंबर 2025 : हरियाणा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे (Administrative Structure) में एक बड़ा फेरबदल करते हुए तत्काल प्रभाव से 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और एक हरियाणा सिविल सेवा (HCS) अधिकारी के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। माना जा रहा है कि यह फैसला प्रशासनिक कामकाज में दक्षता (efficiency) और गति लाने के उद्देश्य से लिया गया है।
इन प्रमुख अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां
इस बड़े फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों की कमान सौंपी गई है:
1. फूल चंद मीणा: रोहतक मंडल के आयुक्त (Commissioner) रहे फूल चंद मीणा को अब मानव संसाधन विभाग (Human Resources Department) का आयुक्त और सचिव (Commissioner and Secretary) नियुक्त किया गया है।
2. राजीव रतन: करनाल मंडल के आयुक्त राजीव रतन को उनके मौजूदा पद के साथ-साथ रोहतक मंडल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
3. राजा शेखर वुंडरू: मत्स्य पालन विभाग (Fisheries Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) राजा शेखर वुंडरू को अब परिवहन विभाग (Transport Department) का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।
4. जी अनुपमा: सामाजिक न्याय विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा को नागरिक संसाधन सूचना विभाग (Citizen Resources Information Department) का अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) दिया गया है।
5. मनदीप कौर: फतेहाबाद की उपायुक्त (Deputy Commissioner) मनदीप कौर अब हरियाणा के मानव संसाधन विभाग की निदेशक और विशेष सचिव होंगी।
6. मुनीश शर्मा: चरखी दादरी के उपायुक्त मुनीश शर्मा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी का सचिव नियुक्त किया गया है।
7. मोनिका गुप्ता: पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता को अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का प्रशासक (Administrator) नियुक्त किया गया है।
HCS अधिकारी का भी तबादला
इस फेरबदल में एचसीएस अधिकारी कपिल कुमार को कैथल का जिला नगर आयुक्त (District Municipal Commissioner) बनाया गया है। सरकार को उम्मीद है कि इन तबादलों से प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा और सरकारी योजनाओं को लागू करने में तेजी आएगी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →