IAS Transfers: 3 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर-: कुरुक्षेत्र, रोहतक और नूंह को मिले नए DC
-
विश्राम कुमार मीणा (IAS, 2017 बैच), जो नूंह के उपायुक्त एवं मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के CEO थे, अब कुरुक्षेत्र के नए उपायुक्त बनाए गए हैं।
-
सचिन गुप्ता (IAS, 2018 बैच), जो HSVP पंचकूला के प्रशासक एवं अर्बन एस्टेट पंचकूला के अतिरिक्त निदेशक थे, उन्हें रोहतक का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वे धर्मेंद्र सिंह (IAS, 2012 बैच) से कार्यभार संभालेंगे।
-
अखिल पिलानी (IAS, 2018 बैच), जो यमुनानगर के जिला नगर आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त थे, अब नूंह के नए उपायुक्त और मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के CEO बनाए गए हैं। वे विश्राम कुमार मीणा का स्थान लेंगे।
-
