ज्योति को फंसाया जा रहा है, लीगल तरीके से गई थी पाकिस्तान: पिता का बयान
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 18 मई 2025:
पाकिस्तान जाने को लेकर विवादों में आई ज्योति मल्होत्रा के पिता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्योति पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी, इसमें कोई अवैधानिक कदम नहीं उठाया गया।
ज्योति के पिता ने बताया कि वीरवार के दिन पुलिस ज्योति को अपने साथ ले गई थी, लेकिन जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया। शुक्रवार को ज्योति खुद स्कूटी लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची थी। पिता का कहना है कि शनिवार रात करीब दो बजे पुलिस दोबारा उनके घर पहुंची और ज्योति का फ़ोन, लैपटॉप और स्कूटी के साथ-साथ घरवालों के फ़ोन भी अपने कब्जे में ले लिए।
"जांच हो, लेकिन न्यायपूर्ण हो"
ज्योति के पिता ने अपील की है कि अगर कोई जांच हो रही है तो निष्पक्ष और न्यायपूर्ण होनी चाहिए। "मेरी बेटी लीगल तरीके से पाकिस्तान गई थी, लेकिन उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है। हमने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया," उन्होंने कहा।
फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए ज्योति के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया है।
मामले ने पकड़ा तूल
ज्योति के पाकिस्तान जाने के मामले ने स्थानीय राजनीति में भी हलचल मचा दी है। कुछ संगठनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, जबकि कुछ ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया है।
अब देखना होगा कि पुलिस की आगे की जांच में क्या नए तथ्य सामने आते हैं और ज्योति के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों का क्या जवाब मिलता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →