Ludhiana Bypoll: लुधियाना से कौन जीतेगा? एग्जिट पोल क्या कहते हैं?
लुधियाना पश्चिम में आप की बड़ी जीत का अनुमान
बाबूशाही ब्यूरो
लुधियाना, 21 जून, 2025: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव को लेकर 19 जून को वोटिंग की प्रकिया पूरी हो चुकी है। एन्क्वेस्टा पीपुल्स इनसाइट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की स्पष्ट जीत के संकेत हैं।
.jpg)
एजेंसी द्वारा किए गए एग्जिट पोल से पता चलता है कि आप को 39.8% वोट शेयर मिल रहा है, जो उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे है। यहां यह उल्लेखनीय है कि 19 जून को शाम 6:30 बजे जारी एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) 23.52% के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 20.45%, शिरोमणि अकाली दल (SAD) 7.91% और अन्य दलों को कुल मिलाकर अनुमानित वोटों का 8.32% मिला है।
मतदान के आंकड़ों और मतदान के रुझानों के आधार पर, एजेंसी का अनुमान है कि लगभग 95,023 वोट डाले गए। सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि 16.28% के अनुमानित अंतर के साथ, AAP अनुमानित 15,466 वोटों से जीतने की राह पर है। लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में 5,231 लोगों से फील्ड-स्तरीय डेटा के आधार पर एग्जिट पोल विश्लेषण से पता चला है कि मौजूदा उम्मीदवार की जीत स्पष्ट है।
गौरतलब है कि यह सीट स्वर्गीय पूर्व विधायक गुरप्रीत गोगी के देहांत के बाद खाली हुई थी। आम आदमी पार्टी ने यहां से राज्यसभा मैंबर संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को उम्मीदवार बनाया है। जबकि अकाली दल ने इस सीट पर चर्चित वकील परउपकार सिंह घुम्मन पर दांव खेला है। वहीं बीजेपी की तरफ से जीवन गुप्ता अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →