Canada में Punjabi Singer को मारी गोली! Rohit Godara Gang ने ली जिम्मेदारी, कहा- 'यह तो बस..'
Babushahi Bureau
टोरंटो, कनाडा, 22 अक्टूबर, 2025 : कनाडा से एक बार फिर गोलीबारी (Firing) की घटना सामने आई है जिसमें पंजाबी सिंगर तेज़ी कहलों (Teji Kahlon) को निशाना बनाया गया। इस फायरिंग की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रोहित गोदारा गैंग (Rohit Godara Gang) ने ली है। आरोप है कि तेज़ी कहलों पर कई राउंड गोली चलाए गए, जिनमें उनके पेट में भी गोली लगी है।
रोहित गोदारा गैंग का बढ़ता आतंक
रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि तेज़ी कहलों उनके दुश्मनों को फाइनेंस (Finance), हथियार (Weapons) उपलब्ध कराता था, साथ ही उनके भाइयों की मुखबिरी (Informing) करता था और उन पर अटैक की योजना बनाता था। बता दे कि रोहित गोदारा गैंग में महेन्दर सरण दिलाना, राहुल रिनाउ, और विक्की पहलवान शामिल हैं। गैंग ने साफ कहा कि तेज़ी को उनकी हरकतों के कारण निशाना बनाया गया।
धमकी से भरा संदेश
गैंग ने धमकी दी है कि जो भी इनके दुश्मनों का साथ देगा या मदद करेगा, वह इनके लिए दुश्मन होगा। पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि वे उनके परिवारों तक को नहीं छोड़ेंगे। यह चेतावनी खासकर भाइयों, बिजनेसमैन, बिल्डरों, हवाला ऑपरेटरों और अन्य सहयोगियों के लिए है। गैंग ने कहा है कि यह सिरफ शुरुआत (Beginning) है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई होगी।
कनाडा में बढ़ता गैंगवार
यह घटना कनाडा में बढ़ रहे भारतीय गैंगस्टर (Indian Gangsters) और गैंगवार (Gang War) की तरफ इशारा करती है। पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) भी वहां हिंसक घटनाओं में शामिल रही है। इन दोनों गैंग्स के बीच की दुश्मनी अब ग्लोबल स्तर पर फैल चुकी है।
पुलिस और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
कनाडा पुलिस (Canada Police) द्वारा मामले की जांच जारी है, तथा दोनों गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस ने साइबर और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज कर दी है।