Photo Credit : AI
Nigeria में सेना ने की प्रदर्शनकारी महिलाओं पर Firing! 9 की मौत, पढ़ें पूरा मामला
Babushahi Bureau
अबुजा/नाइजीरिया, 10 दिसंबर, 2025: उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के अदामावा राज्य से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दे कि लामुर्दे इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर सेना के जवानों ने कथित तौर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस गोलीबारी में कम से कम 9 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। ये महिलाएं इलाके में चल रही सामुदायिक हिंसा और सुरक्षा बलों की कथित लापरवाही के खिलाफ सड़क पर उतरी थीं।
क्या है पूरा मामला? (What Happened)
गवाहों और पीड़ित परिवारों के मुताबिक, अदामावा में बाचामा और चोबो समुदायों के बीच जमीन को लेकर हिंसक झड़पें चल रही हैं। स्थानीय महिलाएं सेना के रवैये से नाराज थीं और उन्होंने विरोध जताते हुए सैनिकों का रास्ता रोक लिया। एक पीड़ित पिता ने बताया कि सैनिक संघर्ष वाले इलाके से लौट रहे थे। महिलाओं को रास्ता रोके देख, अचानक एक जवान ने हवा में गोली चलाई और फिर बाकी सैनिकों ने भीड़ पर सीधी फायरिंग शुरू कर दी।
सेना ने झाड़ा पल्ला (Army's Denial)
वहीं, नाइजीरियन आर्मी (Nigerian Army) ने इन गंभीर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सेना ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि यह गोलीबारी उनके जवानों ने नहीं की है। उनका कहना है कि यह मौतें स्थानीय सशस्त्र समूहों यानी मिलिशिया की कार्रवाई के कारण हुई हैं। सेना का तर्क है कि मिलिशिया के सदस्यों को हथियारों का सही इस्तेमाल करना नहीं आता, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
एमनेस्टी ने सेना को ठहराया जिम्मेदार
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) ने सेना के दावे को गलत बताया है। एमनेस्टी नाइजीरिया के निदेशक ईसा सनुसी ने कहा कि उन्होंने चश्मदीदों और पीड़ितों से बात की है, जिससे पुष्टि होती है कि गोलीबारी सेना ने ही की थी।
उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि सेना का मानवाधिकार उल्लंघन (Human Rights Violation) का पुराना रवैया अब भी नहीं बदला है। संस्था ने मामले की स्वतंत्र जांच (Independent Investigation) और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।