चांदी की कीमत में रिकॉर्डतोड़ उछाल, पहली बार ₹3 लाख के हुई पार
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली,19 जनवरी,2026ः सोना-चांदी की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है। दोनों कीमती धातुएं लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी ने बाजार खुलते ही जबरदस्त उछाल दिखाया और एक किलो चांदी की कीमत इतिहास में पहली बार तीन लाख रुपये के पार पहुंच गई।
एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा ₹13,550 यानी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ₹3,01,315 प्रति किलो के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं सोना भी पीछे नहीं रहा और तेज बढ़त के साथ नए शिखर पर जा पहुंचा।
वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी का हाल
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में, एशियाई कारोबार सत्र में मार्च डिलीवरी के लिए कॉमेक्स चांदी वायदा में 5.81 अमेरिकी डॉलर या 6.56 प्रतिशत की उछाल आई, जिससे यह 94.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
- फरवरी डिलीवरी के लिए सोने की कीमत में भी 102.6 अमेरिकी डॉलर या 2.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,698 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
- वैश्विक स्तर पर, पिछले सप्ताह चांदी में 9.2 अमेरिकी डॉलर या 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि सोने में 94.5 अमेरिकी डॉलर या 2.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सोने-चांदी के दामों की बढ़ने की वजह
बाजार जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर टैरिफ धमकी से वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है। इसी अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका सीधा फायदा सोने और चांदी की कीमतों को मिल रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →