Himachal Pradesh: मनाली में 303 ग्राम चिट्टे के साथ दंपती गिरफ्तार, पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 18 जनवरी 2026 : पर्यटन नगरी मनाली के चचोगा (झाड़ग) एक घर में की छापामारी में दंपती से 303 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
राज्य में शुरू किए गए चिट्टा मुक्त अभियान के तहत मनाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पर्यटन नगरी मनाली के चचोगा(झाड़ग) एक घर में की छापामारी में दंपती से 303 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया है। इस साल की यह सबसे बड़ी खेप है। इसके अलावा पुलिस ने भुंतर पुलिस थाना के तहत गश्त के दौरान 61.44 ग्राम चिट्टा के साथ जिरकपुर पंजाब के व्यक्ति को गाड़ी के साथ दबोचा है। इसके कब्जे से 7,200 रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर की है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने इसकी पुष्टि की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →