Himachal Pradesh: पत्रकार काकू चौहान को मिलेगा ‘राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान’
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 18 जनवरी 2026 : लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपनी निष्पक्षता और बेबाकी से मजबूती देने वाले चम्बा जिला के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब केसरी के जिला प्रभारी काकू चौहान को आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर ‘राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान-2026’ से नवाजा जाएगा।
समाजहित और बेबाक पत्रकारिता का सम्मान
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था ‘आवाम’ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है। पत्रकारिता के क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और समाज की समस्याओं को प्रशासन तक निर्भीकता से पहुँचाने के लिए काकू चौहान का चयन इस गौरवशाली पुरस्कार के लिए किया गया है।
यह सम्मान समारोह कांगड़ा जिला के ग्रामीण एकता खेल मैदान, नौरा (जसौर), तहसील नगरोटा बगवां में आयोजित किया जाएगा, जहाँ संस्था द्वारा उन्हें 'आवाम उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान' प्रदान किया जाएगा।उपलब्धियों से भरा सफर
काकू चौहान की पत्रकारिता के प्रति निष्ठा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें पूर्व में भी विश्व संवाद केंद्र द्वारा ‘राज्य स्तरीय उत्कृष्ट युवा पत्रकार अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वह पंजाब केसरी चम्बा के प्रभारी होने के साथ-साथ प्रेस क्लब चम्बा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं।
अनुभव और शिक्षा का संगम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर (MA JMC) की डिग्री प्राप्त करने वाले काकू चौहान को इस क्षेत्र का गहरा अनुभव है:
दैनिक जागरण: मंडी जिला में 5 वर्षों तक महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।
दिव्य हिमाचल: बतौर सब-एडिटर (उप-संपादक) कार्य किया।
अमर उजाला: रिपोर्टर के तौर पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।टीम भावना और समर्पण की मिसाल
अपनी पूरी टीम को साथ लेकर चलने और कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण उनकी सबसे बड़ी विशेषता मानी जाती है। चम्बा के दुर्गम इलाकों की आवाज़ बनने में उनका विशेष योगदान रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रेस क्लब चम्बा, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →