जालंधरः कोहरे के कारण हादसा, नाले में जा फंसी कार
जालंधर, 18 जनवरी,2026ः जालंधर में देर रात कोहरे के कारण सड़क हादसा हो गया।कुछ दिखाई ना देने के कारण एक कार बेकाबू होकर नाले में जा फंसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार सवार दोनों लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
घटना जालंधर के डीएवी कॉलेज के नजदीक की है, जहां देर रात घने कोहरे के कारण सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवर को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाया और कार गंदे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →