नेशनल हाइवे-9 पर दो स्थानों पर अंडर पास निर्माण को लेकर कुमारी सैलजा ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
कहा-हाइवे पर बने कट के चलते आए दिन होते रहते है हादसे, जानमाल का होता है नुकसान
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 11 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एनएच-9 स्टोन नंबर 132-133 के बीच माजरा रोड फतेहाबाद पर और हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700 पर अंडर पास का निर्माण करवाया जाए। इन स्थानों पर बने कट के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते है और जानमाल का नुकसान होता है, अंडर पास बनने से लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के जिला फतेहाबाद के कुछ गांवों के सरपंचों और प्रमुख नागरिकों ने एनएच-9 स्टोन नंबर 132-133 के बीच माजरा रोड फतेहाबाद पर अंडर पास बनाने के लिए उन्हें मांगपत्र सौंपा है। माजरा रोड नेशनल हाइवे को फतेहाबाद शहर से जोड़ने का सबसे नजदीकी रास्ता है, इस रास्ते पर 17 गांव पड़ते है, इस माजरा रोड पर एक कट बना हुआ है, जहां पर अंडर पास न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं और जानमाल का नुकसान हो चुका है। ऐसे में उक्त कट को आरजी तौर पर बंद करते हुए अंडर पास बनाया जाए ताकि दोनों ओर के किसानों को फसल कटाई के समय आने-जाने में कोई परेशान न हो।
कुमारी सैलजा ने कहा है कि इसके साथ ही हांसपुर-नागपुर बाइपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग की गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700 पर अंडर पास का निर्माण करवाया जाए। सीएच नंबर 221+700 पर एक कट है जहां से एक लिंक रोड नई अनाजमंडी से दौलतपुर-हिजरावा कलां की ओर जाती है, इस रोड से 15-20 गांंव जुड़े हुए है, फसल कटाई के समय अधिक भीड़ रहने से हादसे होते रहते है जिन्हें रोकने के लिए उक्त स्थान पर अंडर पास का निर्माण जरूरी है। सैलजा ने गडकरी से अनुरोध करते हुए कहा है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त दोनों ही स्थानों पर अंडर पास का निर्माण करवाया जाए।
ट्रेन के समय में बदलाव की मांग
कालांवाली क्षेत्र की जनता की मांग पर सांसद कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कालांवाली से सुबह सिरसा की ओर से जाने वाली एक ट्रेन का समय आठ बजे किया जाए ताकि स्कूल, कालेज जाने वाले विद्यार्थियों और नौकरी पर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले बठिंडा से चलकर दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस सुबह 7.40 पर कालांवाली आती थी जिसका समय अब सुबह 5.40 कर दिया गया है। इसी प्रकार श्री गंगानगर- मेरठ पहले सुबह 6.00 बजे कालांवाली आती थी जिसका समय अब 6.00 कर दिया गया है। इसके बाद कालांवाली से सिरसा की ओर जाने वाली ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे पहुंचती है। ऐसे में स्कूल, कालेज जाने वाले विद्यार्थियों खासकर लड़कियों और नौकरी व कामकाज पर जाने वाले लोगों को बसों के सहारे सिरसा जाना पड़ता है, बसें काफी घूम कर जाती है और किराया भी दुगना है। ऐसे में विद्यार्थियों और आमजन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सुबह आने वाली किसी एक ट्रेन का समय आठ बजे किया जाए।
कुमारी सैलजा 12 फरवरी को भूना और फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्र मों में लेंगी भाग
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा 12 फरवरी को संत शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे सुबह 11:00 बजे संत श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला भूना में गुरु रविदास समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी इसके बाद दोपहर 01:00 बजे संत श्री गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुरानी कचहरी फतेहाबाद में भाग लेंगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →