Weather Update: उत्तराखंड में नदी-नाले जमे, गंगोत्री में तापमान -22°C
उत्तरकाशी, 04 जनवरी,2026ः जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को तापमान शून्य से नीचे चला गया। उत्तरकाशी के गंगोत्री क्षेत्र में न्यूनतम तापमान माइनस 22 डिग्री पहुंचने से भागीरथी नदी जम गई। इसके अलावा हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून के निचले इलाकों में कोहरा छाया है। पिथौरागढ़ में देर शाम बर्फबारी के बाद टूरिस्ट वीडियो बनाते दिखे।।
देहरादून मौसम विभाग केन्द्र के मुताबिक, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोल्ड डे रहने की संभावना है। उत्तरकाशी के गंगोत्री क्षेत्र में न्यूनतम तापमान माइनस 22 डिग्री पहुंचने से भागीरथी नदी जम गई, जिससे गंगोत्री नेशनल पार्क टीम को गश्त करने में दिक्कत हो रही है।साथ ही केदार गंगा, ऋषिकुर नाला, पागल नाला, चीड़बासा नाला भी पूरी तरह जम चुके हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →