पंजाब में कल से शुरू होगी नशा-मुक्ति की दूसरी मुहिम
मोहाली, 04 जनवरी, 2026ः पंजाब सरकार नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। नशा तस्करों की लगातार गिरफ्तारी के साथ-साथ अब आम आदमी पार्टी ने नशा मुक्ति मोर्चा गठित किया है, जो कि लोगों के बीच हर समय तैनात रहेगा। रविवार को मोहाली में सरकार की तरफ से एक प्रोग्राम रखा गया है। इसमें पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह शामिल होंगे। वह नशा मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोगों के साथ मिलकर स्ट्रेटजी बनाएंगे कि किस तरह एक्शन करना है।
पंजाब पुलिस की कोशिश यही है कि अब नशा तस्करी या कोई अन्य कॉल पुलिस के कंट्रोल रूम पर आए तो तुरंत पुलिस मदद के लिए पहुंच सके। इसके लिए भी तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्दी ही 8100 नए वाहन पीसीआर को दिए जाएंगे। जबकि 454 पुलिस थानों के एसएचओ को पुलिस ने नई गाड़ियां मुहैया करवा दी हैं। अब डीएसपी को भी नई गाड़ियां दी जाएंगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →