गली-गली हो रही Announcement, सुरक्षा एजेंसिया कर रही लोगों से बड़ी अपील
श्रीनगर, 04 जनवरी,2026ः जम्मू-कश्मीर इस समय घना कोहरा छाया हुआ है। खासकर LoC (नियंत्रण रेखा) पर कोहरे की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि कोहरे की आड़ में पड़ोसी देश अपने नापाक इरादों को अंजाम न दे सके। LoC पर BSF पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार गश्त कर रही है। विशेष रूप से जम्मू नॉर्थ सिटी के एसपी विवेक शेखर अपनी टीम के DSP, SHO और पुलिस बल के साथ बाजारों और रिहायशी इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं।
अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने किराएदार रखे हुए हैं, वे तुरंत किराएदार पोर्टल पर उनकी वेरिफिकेशन अपलोड करवाएं। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने किराएदार रखे हैं और उनकी वेरिफिकेशन नहीं करवाई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके मोहल्ले, गली या बाजार में कोई लावारिस वाहन खड़ा दिखाई दे, तो उसकी तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →