PM मोदी वाराणसी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली, 04 जनवरी, 2026ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी के ‘डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम’ में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
ये प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। पुरुष और महिलाओं की लगभग 73 टीम इसमें भाग लेंगी। पूर्वांचल में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →