Himachal Weather Alert : हिमाचल में मौसम का ट्रिपल अटैक; चौंकाने वाला है नया अलर्ट, जानिए किन जिलों में सबसे ज्यादा असर
क्या जनवरी की बारिश दूर कर पाएगी सूखा, आने वाले दिनों के लिए हो गई भविष्यवाणी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 04 जनवरी 2025 :
हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदले-बदले मिज़ाज ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। साल के पहले ही दिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, अगले दिन तेज धूप खिली और अब एक बार फिर बादलों की आवाजाही ने मौसम को अनिश्चित बना दिया है।
कभी लगता है कि बारिश अब बस होने ही वाली है, तो कहीं हल्की धूप लोगों की उम्मीदों को तोड़ देती है। इसी उतार-चढ़ाव के बीच एक बात साफ है। हिमाचल इस वक्त भीषण शीत लहर की चपेट में है।
प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में चला गया है। सुबह और शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबकने को मजबूर हैं। गांवों से लेकर शहरों तक जगह-जगह अलाव जलते दिखाई दे रहे हैं।
मौसम विभाग के संकेतों के मुताबिक फिलहाल राहत की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
हिमाचल के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां अब तक बारिश नाममात्र ही हुई है और सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। फिलहाल आगामी एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →