नगर निगम की बड़ी कार्रवाईः सैनेटरी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
बटाला, 04 जनवरी,2026ः बटाला नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नर ने ड्यूटी में लापरवाही के कारण नगर निगम के सैनेटरी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।जानकारी अनुसार नगर कमिश्नर द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बटाला नगर निगम के सैनेटरी अधिकारी जगदीप सिंह को पंजाब सिविल सेवा नियम 1970 के नियम 4 (1) के तहत डयूटी में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
कार्रवाई से नगर निगम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ समय से उक्त अधिकारी के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके चलते नगर निगम कमिश्नर ने यह कड़ा कदम उठाया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →