इस बड़े अस्पताल में सिर्फ 20 रूपए में होगा मरीजों का इलाज
लुधियाना, 04 जनवरी, 2026ः लुधियाना स्थित दयानंद मैडिकल कॉलेज ने इलाज कराने आ रहे लोगों को बड़ी सौगात दी है।जनरल OPD परामर्श शुल्क में कटौती कर दी है। अब अस्पताल में OPD परामर्श मात्र ₹20 में उपलब्ध होगा जबकि पहले लोगों को इसके लिए ₹120 चुकाने पड़ते थे। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अब लोग बिना खर्च की चिंता किए शुरुआती लक्षणों पर ही डॉक्टर से मिल सकेंगे। इससे बीमारी की समय पर पहचान होगी छोटे रोग बड़े और गंभीर होने से बचेंगे लोगों पर आर्थिक बोझ कम होगा विशेषज्ञ डॉक्टरों तक सुलभ पहुँच सुनिश्चित होगी ।
DMC&H ने इस फैसले से एक बार फिर साफ किया है कि वह आम जनता के लिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है ।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →