बड़ी खबर: MLA डॉ. सुखी ने कैबिनेट रैंक और चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
बाबूशाही नेटवर्क
बंगा/चंडीगढ़ 18 जनवरी 2026: बंगा से MLA डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी ने एक वीडियो मैसेज में पंजाब सरकार द्वारा दिए गए कैबिनेट मंत्री के पद और कन्वेयर के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने यह फैसला धार्मिक मर्यादा और संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचने का हवाला देते हुए लिया है।
http://<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Freel%2F869427662477534%2F&show_text=false&width=267&t=0" width="267" height="476" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share" allowFullScreen="true"></iframe>
डॉ. सुखी ने वीडियो में कहा कि वह पिछले कई दिनों से राजा साहिब के स्थान पर माथा टेक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों श्री अखंड पाठ साहिब की भोग मर्यादा न होने से राजा साहिब की संगत के दिल को बहुत दुख पहुंचा है। डॉ. सुखी ने कहा कि उनके लिए यह स्थान राजनीति का घर नहीं बल्कि भगवान का घर है। उन्होंने दूसरे नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि यहां आकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
डॉ. सुखी का बयान
"मैं राजा का हूं और मैं राजा की संगत का हूं। मैं आज घोषणा करता हूं कि मैं पंजाब सरकार द्वारा मुझे दिए गए कैबिनेट मंत्री के पद और चेयरमैन के पद से इस्तीफा देता हूं।" गौरतलब है कि कुछ समय पहले वह अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें यह पद दिया गया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →