मौनी अमावस्या का स्नान आज, कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
प्रयागराज, 18 जनवरी,2026ः मौनी अमावस्या पर संगम तट श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। आज साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान है। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालु घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को मात देते हुए बड़ी संख्या में संगम घाट पहुंच रहे हैं. तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है, जहां लोग आस्था के साथ पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं.
इसे देखते हुए मेला पुलिस सक्रिय हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर मेला पुलिस क्षेत्र में जल, थल और नभ से निगरानी कर रही है। बता दें कि आज स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में किया गया स्नान विशेष फल प्रदान करता है. कहा जाता है कि इस समय स्नान करने से व्यक्ति के पाप कटते हैं और आत्मा को शुद्धता प्राप्त होती है. इसी कारण श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर ब्रह्म मुहूर्त के समय स्नान को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →