Anurag Thakur: CAG रिपोर्ट पर जवाब दे सरकार; सांसद अनुराग ठाकुर बोले, केंद्र से मिले 1024 करोड़ नहीं खर्चे
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 01 सितंबर 2025 :
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वर्ष, 2023-24 की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को हिमाचल सरकार की नाकामी का पुलिंदा बताया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार अपने इस कार्यकाल के गठन के दिन से ही एक से बढ़कर एक जनविरोधी फैसले ले रही है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वर्ष, 2023-24 की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को हिमाचल सरकार की पूरी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।
केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में विकास कार्यों के लिए भेजी गई धनराशि का उपयोग न कर 1024 करोड़ से ज्यादा रुपए प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को वापस करना इनके आर्थिक कुप्रबंधन व विकास के प्रति उदासीनता को दिखाता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार काम के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रही है। दिखावे के लिए यह सरकार अनुपूरक बजट प्रस्तुत करती है, मगर हकीकत में उन कार्यों के लिए मूल बजट ही नहीं खर्च कर पाई। कैग रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा 40 परियोजनाओं के लिए जारी किए गए बजट से एक रुपया भी नहीं खर्च पाई। यह सीधा सीधा प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →