Manimahesh Yatra: मणिमहेश में सुरक्षा कर्मियों सहित फंसे 400 भक्त; रेस्क्यू जारी, भरमौर में चार हजार श्रद्धालु सुरक्षित ठहराए
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 01 सितंबर 2025 : विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के हड़सर-डल झील मार्ग पर करीब अभी तक चार सौ लोग फंसे हुए हैं। इसमें 100 पुलिस जवान, 50 एनडीआरएफ, 40 एसडीआरएफ के जवान, लंगर समिति के सदस्य, कुगति के चेले, हड़सर-भरमौर के स्थानीय दुकानदार, करीब 30 शिव भक्त व ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।
इन सभी लोगों को सोमवार शाम तक सुरक्षित रेस्क्यू करके भरमौर पहुंचा दिया जाएगा। इन्हें रेस्क्यू करने का काम आरंभ कर दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर हेलिकॉप्टर की उड़ानें भी करवाई जाएंगी। इसके अलावा करीब चार हजार श्रद्धालु अभी भरमौर में सुरक्षित आश्रय लिए हुए हैं। मणिमहेश यात्रा के दौरान नौ से इक्कतीस अगस्त के बीच सोलह लोगों की मौत हुई है। कुगति रूट से तीन शवों को निकालने को लेकर काम जारी है। साथ ही मणिमहेश यात्रा को लेकर सोशल मीडिया झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खराब मौसम के कारण मणिमहेश यात्रा पर रोक लगने के बाद हजारों श्रद्धालु बीच राह में फंस गए थे।
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इन श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए स्वयं भरमौर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था। पिछले दो दिनों के दौरान करीब हजारों की तादात में श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी करवाई गई है। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि मणिमहेश यात्रा पर रोक के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भरमौर में राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →