Himachal News : मंडी में पावर ग्रिड के दो टावर जमींदोज; राहला में हादसा, तीन घर, एक पशुशाला चपेट में आई
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 01 सितंबर 2025 : बनाला पावर ग्रिड के दो टावर जमींदोज हो गए हैं। टावर गिरने से तीन घर और एक पशुशाला चपेट में आ गई। घरों को नुकसान हुआ है। ट्रांसमिशन टावर गिरने से विद्युत सप्लाई प्रभावित होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।
टावर गिरने की यह घटना राहला पंचायत में हुई है और हाई टेंशन लाइन की चपेट में ओमचंद, अमर चंद और शोभा राम का घर और गोशाला आई हैं। बनाला पावर ग्रिड को कोलडैम, पार्वती तथा लूरी पावर प्रोजेक्ट बिजली सप्लाई करते हैं और यहीं से नालागढ़ में स्थित ग्रिड सहित जांलधर पावर ग्रिड को 11 केवी की विद्युत लाइन से सप्लाई की जाती है।
बनाला पावर ट्रांसमिशन लाइन के टावर नंबर 35 और 36 राहला पंचायत में गिर गए हैं। इन टावर के गिरने के बाद पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर को सप्लाई हो रही विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
बनाला पावर ग्रिड पावर सब स्टेशन बिजली वितरण का बड़ा केंद्र है और ट्रांसमिशन नार्थ इंडिया को होता है। बनाला पावर ग्रिड के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइने के दो टावर गिरे हैं। ट्रंासमिशन लाइन पर शटडाउन लिया था और मरम्मत का कार्य चला था। विद्युत ट्रंासमिशन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। अधिशाषी अभियंता मंडी मंडल राजेश कौंडल ने बताया कि 132 केवी लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। ऐसे में कमांद, कटौला, आईआईटी मंडी, बागी, बथेरी, शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मुहैया करवाने में दिक्कतें आ सकती हैं।
बिजनी-लारजी-कागू लाइन का टावर क्षतिग्रस्त
बिजनी-लारजी-कागू एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज लाइन का टावर क्षतिग्रस्त हो गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →