CM मान ने 'World Cup' चैंपियन 3 'शेरनियों' को किया Video Call! जानें क्या हुई बात
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/मुंबई, 3 नवंबर, 2025 : 52 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया! भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) ने रविवार रात इतिहास रचते हुए पहली बार ICC वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में 'हरमन ब्रिगेड' ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस जीत के बाद जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी अपनी "पंजाब की शेरनियों" (Punjab's Lionesses) को खास अंदाज में बधाई दी।
CM मान ने 'Punjab की 3 बेटियों' को किया Video Call
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने टीम की जीत के तुरंत बाद, पंजाब की चैंपियन बेटियों—कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) और हरलीन देओल (Harleen Deol)—को वीडियो कॉल (Video Call) की।
सीएम ने तीनों खिलाड़ियों से बातचीत की और पूरी टीम की जमकर हौसला अफजाई की। उन्होंने पंजाब की बेटियों की तारीफ करते हुए कहा: "आप पंजाब की शेरनियां हो। आप पंजाब वापस आओ, आपका आंखों पर बिठाकर स्वागत किया जाएगा।आप पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत (inspiration) बन गई हो।"
"हरमन के कैच ने रचा इतिहास, अमनजोत ने पकड़ी ट्रॉफी"
सीएम मान ने खुद को 'क्रिकेट लवर' (cricket lover) बताते हुए मैच के अहम पलों का भी जिक्र किया:
1. हरमनप्रीत की तारीफ: उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर से कहा, "मैच में आपने (हरमन) सही समय पर जो कैच (catch) पकड़ा है, उस कैच ने इतिहास रच दिया।" (उन्होंने कहा कि पहले टीम सेमीफाइनल-फाइनल तक पहुंचती थी, लेकिन इस बार कमाल कर दिया)।
2. अमनजोत की तारीफ: सीएम ने अमनजोत कौर की फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा, "जो साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान का कैच आपने पकड़ा था, वह असल में कैच नहीं था, वह ट्रॉफी (Trophy) थी!"
उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे पंजाब का नाम दुनिया में रोशन किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →