India का पहला SC Commission Courtroom पंजाब में लॉन्च
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 18 नवंबर, 2025 : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने आज (मंगलवार) चंडीगढ़ में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने नवनिर्मित कोर्ट रूम का उद्घाटन किया। यह देश में किसी भी राज्य अनुसूचित जाति आयोग के तहत बना अपनी तरह का पहला कोर्ट रूम है, जिसे आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी और सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव वीके मीणा ने जनता को समर्पित किया। इस नई पहल का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति समुदाय के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ाना और मामलों के निपटारे में तेजी लाना है।
मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
उद्घाटन के मौके पर चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि यह नया कोर्ट रूम सुनवाई की गति और दक्षता में काफी सुधार लाएगा। इससे मामलों का समय पर निपटारा सुनिश्चित होगा और अनुसूचित जातियों के अधिकारों की रक्षा करने की आयोग की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अपग्रेडेड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यवाही में पारदर्शिता, प्रोफेशनलिज्म और निष्पक्षता बनाए रखने में मदद करेगा।
जल्द शुरू होगा 'ऑनलाइन कोर्ट सिस्टम'
यह कोर्ट रूम आधुनिक सुविधाओं और एक व्यवस्थित सीटिंग सिस्टम से लैस है, जिसे बिना किसी देरी के सुनवाई करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही चेयरमैन गढ़ी ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि आयोग जल्द ही एक ऑनलाइन कोर्ट सिस्टम भी शुरू करेगा। इस सिस्टम के जरिए शिकायतकर्ता वर्चुअली यानी घर बैठे सुनवाई में शामिल हो सकेंगे, जिससे उनका समय बचेगा और यात्रा का खर्च भी कम होगा।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस ऐतिहासिक मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव गौरी पराशर जोशी और सदस्य सचिव डॉ नयन जस्सल भी मौजूद रहीं। उनके अलावा आयोग के सदस्य गुलजार सिंह, गुरप्रीत सिंह, रूपिंदर सिंह और अनुसूचित जाति आयोग का पूरा स्टाफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →