केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भयानक आग
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। पहले छोटी सी आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी केमिकल फैक्ट्री जलकर राख हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बादलपुर के आमका रोड स्थित तुडोक इंडस्ट्री में यह भयानक आग लगी है। यह पूरी तरह से केमिकल फैक्ट्री है। शनिवार रात को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पुलिस अधिकारियों और दमकल की गाड़ियों के अलावा कई अन्य कर्मचारी बचाव कार्य में जुट गए। फैक्ट्री में आग रात करीब 9 बजे लगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →