बड़ी खबर : पंजाब सरकार ने इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाई, अब इस उम्र में होंगे रिटायर
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 29 जुलाई 2025 – पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन सेक्टर को मज़बूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य के डेंटल कॉलेजों में कार्यरत डॉक्टरों और डेंटल फैकल्टी की रिटायरमेंट उम्र अब 62 से बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है।
वित्त विभाग ने "पंजाब डेंटल एजुकेशन (ग्रुप-ए) सेवा नियम, 2016" के अंतर्गत आने वाले इन प्रोफेशनलों की सेवा अवधि बढ़ाने के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को आधिकारिक मंजूरी दे दी है।
अमृतसर और पटियाला के कॉलेजों को मिलेगा खास फायदा
वित्त मंत्री ने बताया कि यह फैसला अमृतसर और पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पहले से लागू नीति के अनुरूप लिया गया है। अब डेंटल फैकल्टी को भी 65 साल तक सेवा देने का अवसर मिलेगा। सरकार का मानना है कि इन अनुभवी और कुशल प्रोफेशनलों की सेवाएं लंबे समय तक जारी रखने से मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च की गुणवत्ता में सीधा सुधार होगा।
113 प्रोफेशनल्स की सेवाएं रहेंगी बरकरार
इस फैसले से कुल 113 पदाधिकारियों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें 112 डेंटल टीचिंग फैकल्टी मेंबर और एक जॉइंट डायरेक्टर शामिल हैं। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस फैसले से डेंटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने में मदद मिलेगी, क्योंकि अनुभवी डॉक्टर्स का ज्ञान और स्किल छात्रों और मरीज़ों—दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य और शिक्षा
वित्त मंत्री ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी सरकार प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह निर्णय भी सरकार के इसी विजन का हिस्सा है, ताकि पंजाब में मेडिकल और डेंटल शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →