सेना अधिकारी की कार खराब होने पर चंडीगढ़ पुलिस ने दिखाई तत्परता, सोशल मीडिया पर की सराहना
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 29 जुलाई 2025:
चंडीगढ़ ट्रेफिक पुलिस पर जहां अक्सर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं, वहीं कई कर्मी सेवा, सहयोग और सुरक्षा की असली मिसाल भी पेश करते हैं। मंगलवार को हेलो माजरा लाइट प्वाइंट पर ऐसी ही एक सराहनीय घटना देखने को मिली जब भारतीय सेना के एक अधिकारी की कार अचानक खराब हो गई।
घटना के समय चौक पर तैनात हवलदार सुनील कुमार और होमगार्ड वॉलंटियर सतनाम सिंह ने न केवल तत्परता दिखाई, बल्कि तुरंत मदद के लिए आगे आते हुए गाड़ी को सड़क के बीच से हटवाया और पास के वर्कशॉप तक पहुंचवाने का पूरा इंतज़ाम भी किया।
भारतीय सेना के अधिकारी जसबीर सिंह रंधावा ने इस पूरी घटना की सराहना करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फोटो व वीडियो के साथ पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा:
इसके साथ ही उन्होंने व्हाट्सऐप पर भी आभार जताते हुए लिखा –
“बहुत शीघ्र मदद के लिए धन्यवाद प्रिय। मेरी कार खराब होने पर, मुझे हालो माजरा चौक के पास स्थित रिपेयर शॉप तक ले जाने और सुरक्षित रूप से ले जाने में मदद करने के आपके प्रयास की सराहना करता हूँ। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे।”
इस सकारात्मक पहल ने चंडीगढ़ पुलिस की छवि को एक नई दिशा दी है और यह दिखाया है कि ड्यूटी से बढ़कर मानवता और सेवा का भाव भी वर्दी के पीछे होता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →