लुधियाना में “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” विषय पर इंटरैक्टिव सेशन का सफल आयोजन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा, ₹15,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
लुधियाना, 1 जुलाई 2025:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज लुधियाना में आयोजित एक उच्च स्तरीय इंटरैक्टिव सेशन में पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों और व्यापारिक नेताओं के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान 15 से अधिक प्रमुख औद्योगिक समूहों के साथ वन-टू-वन बैठकें हुईं, जिनमें ₹15,606 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इन प्रस्तावों के माध्यम से 20,000 से अधिक रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा,
“मध्यप्रदेश और पंजाब बिछड़े हुए सगे भाई जैसे हैं। मैं पंजाब के उद्यमियों से आह्वान करता हूं कि वे पंजाब में भी व्यापार करें और मध्यप्रदेश में भी विस्तार करें, क्योंकि मध्यप्रदेश निवेश के लिए संभावनाओं से परिपूर्ण एक विश्वसनीय राज्य बन चुका है।”
सेशन में भाग लेने वालों में Trident Group के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता, Nahar Group के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ओसवाल, Bon Group के चेयरमैन व एमडी एस. मनजीत सिंह, सहित कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए।
इस संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने लुधियाना की टेक्सटाइल, मशीन टूल्स, ऑटो और इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़े औद्योगिक समूहों को धार, पीथमपुर, सीहोर, मोहासा बाबई (नरसिंहपुर) और इंदौर स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

नाहर ग्रुप के एमडी श्री दिनेश ओसवाल ने सेशन के बाद घोषणा की:
“हम मध्य प्रदेश में अपना तीसरा प्रोजेक्ट लगाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हुई चर्चा बेहद सकारात्मक रही। अब हम कह सकते हैं कि अगर पंजाब हमारी जन्मभूमि है तो मध्यप्रदेश हमारी कर्मभूमि बनने जा रहा है।”
डॉ. यादव ने आज लुधियाना की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण भी किया और उन्हें मध्यप्रदेश की उद्योग-हितैषी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि "उद्योग एवं रोजगार वर्ष-2025" के तहत यह सेशन मध्यप्रदेश की प्रगतिशील और निवेश के लिए उत्साही छवि को और सुदृढ़ करेगा।

लुधियाना में हुए औपचारिक इंडस्ट्रियल इंटरैक्शन के दौरान भी राजिंदर गुप्ता उन प्रमुख हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने डॉ. यादव का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में डॉ. यादव को "जी आया नूं" कहते हुए धन्यवाद दिया और मध्यप्रदेश सरकार — विशेष रूप से डॉ. यादव के नेतृत्व में — द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप को दिए गए निरंतर सहयोग की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि ट्राइडेंट ग्रुप मध्यप्रदेश के बुढनी (Budhni) में पहले से ही टेक्सटाइल और पेपर निर्माण के बड़े प्लांट्स सफलतापूर्वक चला रहा है, जो राज्य के औद्योगिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →