Punjab में Land Pooling Policy के खिलाफ किसानों ने किया विशाल ट्रैक्टर मार्च, नीति रद्द करने की मांग की
Babushahi Bureau
नवांशहर, 30 July 2025 : पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखने लगा है। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) के आह्वान पर सैकड़ों किसानों ने नवांशहर में एक विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस पॉलिसी को रद्द नहीं किया, तो वे सड़कों पर एक बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे।
क्यों हो रहा है विरोध?
यह पूरा विरोध लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत गांव महालों की 384 एकड़ उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण किए जाने को लेकर हो रहा है। ट्रैक्टर मार्च निकालने के बाद, किसान नेताओं ने डिप्टी कमिश्नर नवांशहर को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें पॉलिसी को तुरंत रद्द करने की मांग की गई।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इस मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एसकेएम नेताओं सुरिंदर सिंह बैंस, कुलजिंदर सिंह महालों, रणजीत सिंह और भूपिंदर सिंह वड़ैच ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि "सरकार खेती योग्य उपजाऊ जमीन कौड़ियों के भाव कॉर्पोरेट घरानों को सौंपना चाहती है।"
नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार को "भाजपा की बी-टीम" करार देते हुए कहा कि यह सरकार केंद्र और दिल्ली के इशारों पर पंजाब को उजाड़ने के रास्ते पर चल पड़ी है। उन्होंने चेतावनी दी कि लोग भगवंत मान सरकार और केजरीवाल के सपनों को पूरा नहीं होने देंगे और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →