Breaking : पंजाब से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, भेजता था सेना की खुफिया जानकारी, तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश
Babushahi Bureau
पटियाला, 30 July 2025 : पटियाला पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी गुरप्रीत सिंह, निवासी भारसो, पिछले डेढ़ साल से भारतीय मिलिट्री स्टेशन की गुप्त और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसियों को भेज रहा था।
'पंजाबी कुड़ी' बनकर दिया धोखा
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि आरोपी की काम करने का तरीका बेहद शातिराना था। वह "पंजाबी कुड़ी" नाम की एक आईडी से पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क करता था, जिस पर 'Lives in' कराची, पाकिस्तान लिखा हुआ था। इस फर्जी महिला आईडी की आड़ में वह सेना की गतिविधियों और भारत के खिलाफ पाकिस्तान में काम कर रहे लोगों की जानकारी सीमा पार भेजता था।

अपना WhatsApp कोड भी पाकिस्तान भेजा
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह ने दिसंबर 2024 में अपने नाम से एक सिम कार्ड खरीदा और उसका व्हाट्सएप एक्टिवेशन कोड पाकिस्तान में रहने वाली एक लड़की को भेज दिया, जिसे असल में वहां बैठा एक व्यक्ति चला रहा था। इसके अलावा भी वह विभिन्न ऐप्स के जरिए पाकिस्तानी एजेंसियों से लगातार संपर्क में था। पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग कंपनियों के 4 फोन भी बरामद किए हैं।
केंद्रीय एजेंसी के भी रडार पर था आरोपी
एसएसपी ने बताया कि यह व्यक्ति केंद्रीय खुफिया एजेंसी के रडार पर भी था। यह न केवल खुफिया जानकारी, बल्कि सिम कार्ड और टेलीकॉम डिवाइस भी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी से अब गंभीरता से पूछताछ की जा रही है, और इस पूछताछ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के पूरे नेटवर्क को लेकर कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →