Himachal Manimahesh Yatra : मणिमहेश यात्रा अब हुई आसान, इस दिन से शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा, होगा इतना किराया
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 08 अगस्त 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड तक हेली टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा 9 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी, जिससे विशेष रूप से बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को यात्रा करने में काफी मदद मिलेगी।
यह हेली टैक्सी सेवा एक तरफ की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 3,500 रुपये का शुल्क लेगी। इस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालुओं को लंबी और मुश्किल चढ़ाई से राहत मिलेगी। वे सीधे भरमौर से गौरीकुंड पहुँच सकेंगे, जिससे उनके लिए पवित्र मणिमहेश झील तक पहुँचना बहुत आसान हो जाएगा।
प्रशासन ने इस सेवा के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। हेली टैक्सी के परिचालन से पहले सभी सुरक्षा जाँच की गई है, और बुधवार को दो हेलीकॉप्टर भरमौर पहुँच गए हैं। उपमंडलाधिकारी एवं मणिमहेश न्यास के सचिव अभिषेक मित्तल ने बताया कि यह पहल श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि पूरी यात्रा के प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। गौरीकुंड पहुँचने के बाद, श्रद्धालु कम समय में ही मणिमहेश झील के दर्शन कर सकेंगे। इस सेवा का उद्देश्य भक्तों के लिए एक सुरक्षित, आरामदायक और यादगार यात्रा सुनिश्चित करना है।
मणिमहेश यात्रा का हर श्रद्धालु होगा ट्रैक, हेलिटैक्सी को भी मिली हरी झंडी
चंबा के भरमौर स्थित मणिमहेश झील हिंदुओं और शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है
एसडीआरएफ लाया ट्रैकर, जवानों के साथ ट्रायल शुरू
मणिमहेश को जाने वाले श्रद्घालु ट्रैक किए जाएंगे। एसडीआरएफ पहली बार तकनीक क ा सहारा ले रहा है। इसके लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इससे साफ हो गया है कि एसडीआरएफ मणिमहेश यात्रा के दौरान अपने जवानों के साथ ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल करेगा। आपात स्थितियों से पार पाने में इससे मदद मिलेगी है। इसके लिए मोबाइल ट्रैकिंग ऐप बनाई जा रही है। एसडीआरएफ धन्छो से श्रद्घालुओं को ट्रैक करना शुरू करेगा। इसके लिए श्रद्घालुओं के मोबाइल में ट्रैकिंग ऐप डाली जाएगी।
इसके साथ ही एसडीआरएफ के जवान कहां पर लोगों के लिए मदद को उपलब्ध हो रहे हैं, इसकी जानकारी भी बेस कैंप पर मिलती रहेगी। मणिमहेश यात्रा के दौरान एसडीआरएफ के तीन दल यात्रा ट्रैक पर श्रद्घालुओं की सुविधा और रेस्क्यू के लिए मौजूद रहेंगे। हर एक दल में 10 एसडीआरएफ जवान होंगे।
कुल मिलाकर 30 एसडीआरएफ जवानों के हाथों में ट्रैकिंग ऐप रहेगी। एचपी एसडीआरएफ के एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पहली बार यह ट्रायल किया जा रहा है। ट्रैकिंग ऐप के परिणाम संतोषजनक रहे तो फिर हर श्रद्घालु को ट्रैक किया जाएगा। इसके साथ ही एसडीआरएफ जवानों पर भी नजर रहेगी
भरमौर से गौरीकुंड के लिए डीजीसीए की टीम ने भरी हामी, अब आधिकारिक पत्र का इंतजार
मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी सेवा के लिए तय मानकों का निरीक्षण करने के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की टीम दिल्ली लौट गई है। आरंभिक तौर पर डीजीसीए की टीम ने हेलिटैक्सी सेवा के लिए अभी हां दे दी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →