HP JBT Recruitment Cancel : हिमाचल में JBT की 1762 भर्तियां रद्द, नई भर्ती नीति के तहत फिर होगी प्रक्रिया
शिक्षा विभाग ने दो चरणों में वापस लीं रिक्यूजीशन, उम्मीदवारों में असमंजस
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 08 अगस्त 2025 :
हिमाचल प्रदेश में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। शिक्षा विभाग ने कुल 1762 पदों की भर्तियों को वापस ले लिया है। इनमें मई 2022 में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में विज्ञापित 467 पदों की भर्ती और 21 जुलाई 2025 को वापस ली गई 1295 पदों की भर्ती शामिल हैं।
इन पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 30 सितंबर से 29 अक्टूबर 2022 के बीच आवेदन प्रक्रिया भी पूरी करवाई थी। हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, लेकिन पेपर लीक मामले के बाद आयोग को भंग कर दिया गया। अब नई नियुक्तियों का जिम्मा नवगठित राज्य चयन आयोग और भर्ती निदेशालय को सौंपा गया है। सरकार की नई नीति के तहत अब सभी विभाग भर्ती निदेशालय को रिक्यूजीशन भेजेंगे, न कि सीधे चयन आयोग को।
वर्तमान में टीजीटी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद जेबीटी भर्ती की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन रिक्यूजीशन वापसी के चलते युवाओं में संशय की स्थिति है।
शिक्षा विभाग के इस कदम को नई 'जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी' के तहत देखा जा रहा है। सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग विक्रम महाजन के अनुसार, आयोग के भंग होने से पहले और उसके बाद भेजी गई दोनों रिक्यूजीशन को विभाग ने वापस ले लिया है। अब नई नीति के तहत ही भर्तियां शुरू होंगी।
इस फैसले से यह संकेत मिल रहा है कि सरकार पहले पुरानी भर्तियों को स्थगित कर, सभी नियुक्तियां एक समान प्रक्रिया के तहत संचालित करना चाहती है। हालांकि, पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की स्थिति पर अभी सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →