डेरा बस्सी की सैकड़ों बहनों ने गुरदर्शन सिंह सैनी की कलाई पर राखी बाँधी
डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र की बहनों के समर्थन और सम्मान के लिए सदैव तत्पर - गुरदर्शन सैनी
बाबूशाही ब्यूरो
डेरा बस्सी, 9 अगस्त, 2025 - भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर उनके सुखी जीवन की कामना करती हैं और भाई सदैव उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इसी कड़ी में आज डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रख्यात समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी के निवास पर पूरे विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में बहनों, बच्चों और माताओं ने उनकी कलाई पर राखी बाँधी।
इस दौरान बने भावुक माहौल को देखकर गुरदर्शन सिंह ने कहा कि माताओं के आशीर्वाद और बहनों-बेटियों के स्नेह ने उनकी आँखें नम कर दीं। रक्षाबंधन का पर्व भावनाओं और स्नेह से भरा होता है। बहन द्वारा भाई की कलाई पर बाँधा गया धागा दुनिया के सबसे मज़बूत रिश्ते का प्रतीक है। उन्होंने भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व की सभी को बधाई दी।
.jpg)
इस अवसर पर सैनी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व केवल एक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति गहरे प्रेम और देखभाल का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि जीवन चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हो, यह दिन भाई-बहन के लिए स्नेह से भरा होता है। रक्षाबंधन का पवित्र धागा भाई-बहनों को जोड़ता है और यादों व भावनाओं का एक ऐसा स्नेहपूर्ण स्मारक बनाता है जो जीवन भर हमारी स्मृति में बना रहता है। उन्होंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की सभी बहनों की यथासंभव मदद और सम्मान करने के लिए तत्पर हूँ। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र की प्रगति के लिए कार्य करना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, जिससे वे कभी पीछे नहीं हटेंगे।
.jpg)
उन्होंने कहा कि ये राखियाँ केवल धागे नहीं हैं, बल्कि प्रेम, देखभाल और सुरक्षा के वचन का प्रतीक हैं। रक्षाबंधन का पर्व एक बहन द्वारा अपने भाई की सलामती की प्रार्थना और एक भाई द्वारा अपनी बहन की रक्षा करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर पुष्पिंदर मेहता, हरप्रीत सिंह टिंकू, सनंत भारद्वाज, गुलजार टिवाना, मेजर सिंह परागपुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →