Himachal Police: थानों की सीसीटीएनएस रैंकिंग जारी, FIR दर्ज करने, अपराधियों को पकड़ने में मंडी थाना अव्वल
हिमाचल के थानों की सीसीटीएनएस रैंकिंग में पहले दस स्थानों पर मंडी जिला के चार थाने
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 09 अगस्त 2025 : हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर थाना एफआईआर दर्ज करने में अव्वल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी यही थाना प्रदेश में पहले नंबर पर है, जिसके चलते क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में सदर थाना ने राज्य स्तर पर पहला स्थान पाया है।
प्रदेश के टॉप के थानों की इस सूची में पहले दस स्थानों पर मंडी जिला के ही चार थाने हैं। सिरमौर के दो थाने तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। कांगड़ा का जोगिंद्रनगर थाना सातवें नंबर पर है, जबकि पहले दस थानों पर शिमला जिला का एक भी थाना जगह नहीं बना पाया है। हिमाचल प्रदेश में कुछ 126 पुलिस थाने संचालित किए जा रहे हैं। इनके कामकाज का मुल्यांकन के तहत किया गया है।
केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस रैंकिंग में राज्य स्तर पर सदर थाना आदर्श बना है। दूसरे स्थान पर मंडी जिला का ही बल्ह थाना है। तीसरे और चौथे स्थान पर सिरमौर का पांवटा साहिब और माजरा थाना, पांचवें स्थान पर कुल्लू जिला का भुंतर थाना, छठे स्थान पर बिलासपुर का बरमाणा थाना रहा है। आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर मंडी का सरकाघाट, ऊना का हरोली और हमीरपुर का बड़सर थाना है।
यह रैंकिंग 50 या इससे ज्यादा एफआईआर और उनपर की गई कार्रवाई के आधार पर तैयार की गई है। इससे हिमाचल प्रदेश में पुलिस थानों की कार्यक्षमता और रिकार्ड प्रबंधन के आधार पर सीसीटीएनएस रेैंकिंग तैयार की जाती है। राज्य स्तर पर जारी इस रैंकिंग में थानों के अपराध रिकार्ड, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, मामलों की जांच की स्थिति, चार्जशीट दायर करने की गति को शामिल किया गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →