Himachal Weather Update : 362 सड़कें बंद, चार दिन भारी बारिश का अलर्ट; अब तक 219 की मौत
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 09 अगस्त 2025 :
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर बने हुए हैं। राज्य में 362 सड़कें बंद पड़ी हैं, जिससे खासकर सेब सीजन के बीच लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फलों और सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाना कठिन हो गया है। शनिवार शाम तक 613 बिजली ट्रांसफार्मर और 520 जलापूर्ति योजनाएं भी ठप रहीं।
मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 220 सड़कें, 202 ट्रांसफार्मर और 78 जल योजनाएं बाधित हैं। कुल्लू जिले में 91 सड़कें, 393 ट्रांसफार्मर और 367 जल योजनाएं बंद हैं। ऊना जिले में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा और किसान चिंतित हैं।
चंडीगढ़-मनाली मार्ग दिन भर रहा बंद, दोपहर बाद खुला
कुल्लू-मंडी के बीच चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण दिन भर बंद रहा। बजौरा से औट तक यात्री वाहनों के साथ फल-सब्जी से लदे ट्रक फंसे रहे, जिससे आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो रही है। हालांकि दोपहर बाद मार्ग को बहाल कर दिया गया था। वहीं शनिवार रात 9:00 बजे खबर लिखे जाने तक कुल्लू मंडी वाया कटौला मार्ग बाधित था। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →