Himachal News: शिमला में बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्र लापता, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 10 अगस्त 2025 :
शिमला के प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) के तीन छात्र शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। आउटिंग डे के दौरान खरीदारी करने मालरोड गए इन छात्रों के साथ गए बाकी साथी लौट आए, लेकिन ये तीनों वापस नहीं पहुंचे। लापता छात्र छठी कक्षा में पढ़ते हैं और करनाल, मोहाली तथा कुल्लू के रहने वाले हैं।
मामले में अपहरण की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने बच्चों की खोज के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और शोघी की ओर तथा आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है। देर रात तक छात्रों का कोई सुराग नहीं मिला।
बीसीएस देश का एक प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल है, जहां देश-विदेश से छात्र पढ़ाई करते हैं। हर शनिवार की तरह इस सप्ताह भी छात्र आउटिंग डे पर निकले थे, लेकिन तीन छात्र निर्धारित समय पर वापिस नहीं आए। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एएसपी संजीव कुमार गांधी ने पुष्टि की कि खोज अभियान जारी है और बच्चों को जल्द ढूंढने के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →