हिमाचल में फिर आफत, कुल्लू में बादल फटा, मंडी में फ्लैश फ्लड:मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, 10 गाड़ियां दबी
मंडी, 17 अगस्त, 2025ः हिमाचल प्रदेश में सुबह 4 बजे के करीब कुल्लू के शालानाला में बादल फट गया। कुल्लू व मंडी के अलग-अलग इलाकों में 10 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। कई घरों में अंदर मलबा भर गया है। शालानाल खड्ड में आई बाढ़ से एफकॉन कंपनी के ऑफिस और कॉलोनी की दीवार टूट गई। यहां पर कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान, स्थानीय लोगों के घरों को भी काफी नुकसान हुआ है।
टकोली, पनारसा और नगवाई में 10 से अधिक गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी और कुल्लू में जगह-जगह बंद हो गई है। मंडी जिला के बागी पराशर में भी फ्लैश फ्लड से नुकसान की सूचना है।मौसम विभाग ने आज 5 जिले चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →