Himachal News: Cloud Burst: मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, रशोल-छलाल में तबाही
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 17 अगस्त 2025 : कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के रशोल की ऊँची पहाड़ी में रविवार को बादल फटने की घटना हुई। अचानक आई तेज़ बारिश और मलबे ने रशोल और छलाल पंचायत क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में तीन घराट (पानी से चलने वाली चक्की), एक पैदल पुलिया और तीन घर बह गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय लोग घरों में मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। अचानक बहाव इतना तेज़ था कि खेत, बगीचे और रास्ते भी भारी मलबे से पट गए।
ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत और पुनर्वास की मांग की है। वहीं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुक़सान का जायज़ा ले रही है। इस घटना के बाद मणिकर्ण घाटी में दहशत का माहौल है और लोग लगातार बारिश को लेकर चिंतित हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →