Himachal Pradesh: विश्व के प्राचीनतम लोकतांत्रिक गांव मलाणा वासियों की मेहनत से बना एक और नया पुल
बाबूशाही ब्यूरो
मलाणा (कुल्लू), 17 अगस्त 2025 : कुल्लू जिले की दुर्गम विश्व के प्राचीनतम गांव मलाणा घाटी के लोगों ने अपनी सामूहिक मेहनत और जज़्बे से एक बार फिर मिसाल कायम की है। स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर घाटी में एक नया पुल तैयार किया है।
पुल बनने से न सिर्फ ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि खेतों से उपज और रोज़मर्रा की ज़रूरतों का सामान लाना-ले जाना भी सुविधाजनक होगा।
खास बात यह है कि इस काम में न तो किसी सरकारी एजेंसी की मशीनरी लगी और न ही बड़ी पूंजी, बल्कि गांववासियों के सामूहिक श्रम और सहयोग से यह निर्माण पूरा हुआ।
मलाणा वासी लंबे समय से अपने आत्मनिर्भर प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। यह नया पुल भी उनकी इसी परंपरा को आगे बढ़ाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकारी मदद उनके इलाकों तक नहीं पहुँचती, तब तक वे अपनी एकजुटता और परिश्रम से विकास की राह बनाते रहेंगे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →