Earthquake News : फिर आया प्रलयंकारी भूकंप! 9 लोगों की मौत, 25 घायल, दिल्ली-NCR में भी घरों से बाहर भागे लोग
Babushahi Bureau
काबुल/नई दिल्ली: अफगानिस्तान एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप के झटकों से दहल उठा है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, रविवार देर रात पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में 6.0 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इनका असर भारत के दिल्ली-एनसीआर और पाकिस्तान के कई इलाकों तक महसूस किया गया।
जमीन से 8 किलोमीटर नीचे था केंद्र, 20 मिनट बाद आया दूसरा झटका
यह शक्तिशाली भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया। USGS के मुताबिक, इसका केंद्र (Epicenter) पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में जलालाबाद शहर के पास था और इसकी गहराई जमीन से महज 8 किलोमीटर नीचे थी। कम गहराई होने की वजह से इसका असर ज्यादा महसूस किया गया। इस भूकंप के लगभग 20 मिनट बाद ही उसी इलाके में 4.5 की तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
एक महीने में पांचवीं बार कांपी अफगानिस्तान की धरती
अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से एक बेहद संवेदनशील इलाके में स्थित है, और यहाँ अक्सर भूकंप आते रहते हैं। चिंता की बात यह है कि पिछले एक महीने में यह पांचवीं बार है जब अफगानिस्तान की धरती कांपी है।
1. 27 अगस्त: 5.4 तीव्रता
2. 17 अगस्त: 4.9 तीव्रता
3. 13 अगस्त: 4.2 तीव्रता
4. 8 अगस्त: 4.3 तीव्रता
यह भूकंप पिछले साल अक्टूबर की दर्दनाक यादें भी ताजा कर गया। 7 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। यह हाल के वर्षों में देश की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक थी।
कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता?
भूकंप की तीव्रता मापने के लिए 'रिक्टर स्केल' (Richter Scale) का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्केल भूकंप के केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा की तीव्रता को मापता है।
1. रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों में मापा जाता है।
2. यह स्केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकलने वाली ऊर्जा के आधार पर उसकी भयावहता को बताता है। स्केल पर हर एक अंक बढ़ने का मतलब है कि भूकंप की तीव्रता 10 गुना बढ़ गई है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →