Rakhra परिवार बाढ़ पीड़ितों पर खर्च करेगा 10 करोड़ रुपये, USA से Darshan Dhaliwal का फैसला : सुरजीत रखड़ा, (Watch Video)
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 10 September 2025 : पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के बीच, नए अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा (Surjit Singh Rakhra) ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक बड़ी पहल की है। बाबूशाही नेटवर्क (Babushahi Network) के संपादक बलजीत बल्ली के साथ एक विशेष इंटरव्यू (Interview) में, उन्होंने ऐलान किया कि उनका परिवार बाढ़ राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

"जो देखा, वह झेला नहीं जा सकता"
पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा (Surjit Singh Rakhra) ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसी तबाही देखी है। लोगों के जो हालात बने हैं, उन्हें देखकर झेला नहीं जा सकता। यह बहुत बड़ा नुकसान है।" उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि एक-दूसरे की मदद करें, चाहे वह छोटी हो या बड़ी।
देखें पूरा Interview..
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →