आम आदमी पार्टी पंजाब को पुलिस राज्य में बदल रही है, मीडिया पर हमला, लोकतंत्र खतरे में है- सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल भुखड़ी कलां
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2026: राष्ट्रीय भाजपा नेता एवं अधिवक्ता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल भुखड़ी कलां ने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब में जो हालात बने हुए हैं वे आम आदमी पार्टी की सरकार के खुले तौर पर तानाशाही और दमनकारी रवैये को उजागर करते हैं।
आज यहां जारी अपने प्रेस बयान में ग्रेवाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में तथा दिल्ली स्थित नेतृत्व के प्रभाव में संचालित आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के कामकाज की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि अहंकार भय का माहौल दमन और सत्ता के दुरुपयोग के कारण पंजाब को जानबूझकर अंधकार की ओर धकेला जा रहा है।
ग्रेवाल ने कहा कि जब सत्ता किसी व्यक्ति पर हावी हो जाती है तो उसकी अंतरात्मा समाप्त हो जाती है और यही स्थिति आज भगवंत मान सरकार की बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार घबराहट में है और स्वतंत्र निर्भीक एवं ईमानदार मीडिया की आवाज को दबाने के प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पहले पत्रकारों पर झूठे और मनगढ़ंत मामले दर्ज किए गए और अब जालंधर एवं बठिंडा में पंजाब केसरी के कार्यालयों पर पुलिस छापे दबाव और डराने की कार्रवाइयां की जा रही हैं।
ग्रेवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसे किसी भी स्थिति में शासन नहीं कहा जा सकता। यह गुंडाराज है। यह डर की राजनीति है। यह पंजाब में लोकतंत्र के पतन का गंभीर संकेत है।
उन्होंने कहा कि एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान को डराने के लिए पुलिस का उपयोग करना राज्य की मशीनरी का गंभीर दुरुपयोग है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों संवैधानिक मर्यादाओं और नैतिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह भूल चुकी है।
ग्रेवाल ने कहा कि वह प्रेस की स्वतंत्रता पर इस सीधे और निंदनीय हमले की कड़ी निंदा करते हैं और चेतावनी देते हैं कि पंजाब को एक पुलिस राज्य में बदला जा रहा है जहां सरकार से सवाल पूछना अपराध माना जा रहा है और पत्रकारों को शत्रु की तरह देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इतिहास इस सरकार को न तो सुधारों के लिए याद रखेगा और न ही विकास के लिए बल्कि दमन असहिष्णुता और सत्ता के निरंतर दुरुपयोग के लिए याद रखेगा। ग्रेवाल ने बिना किसी भय के दो टूक शब्दों में कहा मीडिया नहीं झुकेगा, सच नहीं हारेगा।
ग्रेवाल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से आग्रह किया कि वे इस अत्यंत गंभीर स्थिति का तुरंत और सख्त संज्ञान लें तथा आवश्यक कार्रवाई करें क्योंकि पंजाब को अहंकार आधारित और दमनकारी शासन के कारण पीड़ित होने नहीं दिया जा जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →