‘सहकार से समृद्धि’ की गूंज विश्वभर में, PM मोदी और अमित शाह के परिवर्तनकारी विज़न की सराहना करते हैं सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल और देविंदर सिंह
चंडीगढ़, 7 नवम्बर 2025: राष्ट्रीय भाजपा नेता एवं NYCs निदेशक सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल (भूखड़ी कलां) और NYCs के राष्ट्रीय निदेशक श्री देविंदर सिंह जी ने संयुक्त रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के परिवर्तनकारी मार्गदर्शन के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की।
दोनों नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के ऐतिहासिक विज़न “सहकार से समृद्धि” को वैश्विक स्तर पर मिली स्वीकृति पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। इस दूरदर्शी सोच ने भारत के सहकारी क्षेत्र में नई ऊर्जा, नई दिशा और नया वैश्विक पहचान प्रदान की है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त गति मिली है।
ग्रेवाल और देविंदर सिंह जी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के गतिशील नेतृत्व और अमित शाह जी के समर्पित प्रयासों ने भारत के सहकारी आंदोलन को एक पारदर्शी, सशक्त और आधुनिक आर्थिक शक्ति में परिवर्तित कर दिया है। आज यही आंदोलन किसानों, उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों और ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में अग्रसर कर रहा है, जो “आत्मनिर्भर भारत” के विज़न को साकार कर रहा है।
दोनों नेताओं ने यह भी कहा कि श्री अमित शाह जी की सहकारिता क्षेत्र को मज़बूती देने की प्रतिबद्धता ने अभूतपूर्व सुधारों को जन्म दिया है, जिससे इस क्षेत्र में आधुनिक शासन, डिजिटल सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशिता को नई पहचान मिली है। कभी पारंपरिक समझा जाने वाला भारत का सहकारी मॉडल आज नवाचार और सामाजिक शक्ति का वैश्विक उदाहरण बन चुका है।
इसी भावना के अंतर्गत, NYCs चंडीगढ़ शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय निदेशक श्री देविंदर सिंह जी और राष्ट्रीय भाजपा नेता एवं निदेशक सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल जी के नेतृत्व में निदेशक मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रेवाल जी के निवास, सेक्टर–33, चंडीगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में आगामी “सहकार सप्ताह” के अंतर्गत जन निधि द्वारा आयोजित “इन्वेस्टर मीट” की तैयारियों की समीक्षा की गई, जो 16 नवम्बर 2025 को लॉ भवन (पंजाब भाजपा कार्यालय के निकट, चंडीगढ़) में आयोजित की जाएगी।
बैठक में कार्यक्रम के एजेंडे, निवेशकों की भागीदारी और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि यह इन्वेस्टर मीट एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी, जो “सहकार से समृद्धि” की भावना को आगे बढ़ाते हुए सहकारी नेताओं, निवेशकों और उद्यमियों को साझे आर्थिक विकास और सशक्तिकरण के मंच पर जोड़ेगी।
बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी जी और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के विज़न को समर्पित रहेगा, जिससे सहकारी शक्ति के माध्यम से राष्ट्रीय समृद्धि को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी।
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती आशा देवी, श्री अशोक कुमार, श्री शिलानाथ गुप्ता, श्री सत्यदेव गर्ग, श्री सुरेश जी, श्री संजय जी, श्री मधोष जी, श्री भारत कोचर, श्री विकास कुमार राणा और वरिंदर जे.डी. सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल और देविंदर सिंह जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और माननीय अमित शाह जी की सहकारिता की यह विचारधारा भारत की सामूहिक चेतना और एकता की भावना का प्रतीक है। यही शक्ति एक आत्मनिर्भर, सशक्त और समावेशी भारत का निर्माण कर रही है, जहाँ समृद्धि सभी के बीच बाँटी जाती है।