महाप्रज्ञ स्कूल द्वारा साहिबज़ादों की शहादत को समर्पित गर्म दूध का लंगर लगाया गया
Deepak Jain, जगराओं-
जगराओं शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था, महाप्रज्ञ स्कूल द्वारा दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों की शहादत को नमन करते हुए झांसी रानी चौक में केसर-बादाम युक्त गर्म दूध का लंगर श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ लगाया गया। यह पावन आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर श्री विशाल जैन जी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
विद्यालय में लगभग एक सप्ताह तक प्रतिदिन प्रातःकालीन सभा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गुरबाणी के शबद, कविताएँ एवं विचार प्रस्तुत किए गए, जिसके माध्यम से बच्चों को चार साहिबज़ादों के बलिदान एवं गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया। इसके साथ ही प्रोजेक्टर की सहायता से विद्यार्थियों को चार साहिबज़ादों के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाए गए।
चार साहिबज़ादों की शहादत को समर्पित इस लंगर सेवा में विद्यालय के समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सराहनीय सहयोग रहा। अध्यापकों ने स्वयं आगे बढ़कर दूध के लंगर में हाथों-हाथ सेवा कर सेवा भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभजीत कौर वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में धार्मिक संस्कार, नैतिक मूल्य एवं सेवा भावना का विकास अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में न केवल इतिहास के प्रति सम्मान उत्पन्न होता है, बल्कि उनमें मानव सेवा की भावना भी सुदृढ़ होती है। इस पावन एवं प्रेरणादायक पहल की शहर के गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा भरपूर सराहना की गई।