प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी देर होने से पहले पंजाब के युवाओं को बचाइए: सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल भुखड़ी कलां
लुधियाना 10 दिसंबर 2025: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल भुखड़ी कलां ने आज गहरी पीड़ा ईमानदारी और गंभीर चिंता के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से पंजाब को नशे की विनाशकारी गिरफ्त से बचाने के लिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की भावुक अपील की।
ग्रेवाल ने अपने सामाजिक माध्यम मंच एक्स पर लिखा कि पंजाब अपने इतिहास के सबसे अंधकारमय और पीड़ादायक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की महामारी ने प्रदेश का भविष्य खोखला कर दिया है और हजारों परिवारों को अंतहीन शोक में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन युवा लड़कों के साथ साथ युवा लड़कियों की असमय मृत्यु देखना अत्यंत हृदयविदारक है जबकि राज्य सरकार पूरी तरह असहाय और दिशाहीन दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब में नशे पर नियंत्रण करने में पूर्ण रूप से विफल सिद्ध हुई है। बड़े बड़े वादों और दावों के बावजूद गांवों और शहरों में नशा धड़ल्ले से उपलब्ध है और युवाओं के अंतिम संस्कार अब एक दुखद दिनचर्या बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने युवाओं की रक्षा नहीं कर सकती वह शासन करने का नैतिक अधिकार भी खो देती है।
ग्रेवाल ने कहा कि यह संकट केवल पंजाब तक सीमित नहीं बल्कि एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समस्या है जिसके लिए केंद्र सरकार के सशक्त और प्रभावी हस्तक्षेप की आवश्यकता है। उन्होंने हाथ जोड़कर पूर्ण विश्वास के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से जिनके नेतृत्व ने राष्ट्र को नई शक्ति दी है तथा माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से जिनके दृढ़ संकल्प ने बड़े आपराधिक नेटवर्क ध्वस्त किए हैं एक बार फिर आगे बढ़कर पंजाब के भविष्य की रक्षा करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि सबसे पहला और अत्यावश्यक कदम पंजाब में पड़ोसी राज्यों से नशे की आपूर्ति को पूरी तरह रोकना है। इसके लिए हरियाणा राजस्थान हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर के साथ सुदृढ़ अंतरराज्यीय समन्वय आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि संयुक्त जांच चौकियां आधुनिक एक्स रे जांच प्रणाली नशीले पदार्थ पहचानने वाले श्वान तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित निगरानी तंत्र युद्ध स्तर पर लागू किए जाएं ताकि अंतरराज्यीय तस्करी के सभी मार्ग बंद किए जा सकें। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त और संगठित अभियान अत्यंत आवश्यक हैं ताकि इस निर्णायक संघर्ष में पंजाब को अकेला न छोड़ा जाए।
ग्रेवाल ने आगे कहा कि केवल कठोर कार्रवाई पर्याप्त नहीं है बल्कि पुनर्वास को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में तत्काल जिला स्तर पर प्रभावी नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्र स्थापित किए जाएं जहां वास्तविक उपचार हो न कि केवल औपचारिक व्यवस्था। उन्होंने कम से कम एक हजार प्रशिक्षित और विशेषज्ञ परामर्शदाताओं की नियुक्ति की मांग की ताकि नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि नशामुक्ति उपचार सफलतापूर्वक पूरा करने वाले युवाओं को कौशल विकास और सुनिश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं ताकि वे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ अपना जीवन पुनः स्थापित कर सकें। उन्होंने सभी निजी पुनर्वास केंद्रों के कड़े नियमन की मांग भी की ताकि अत्यंत कमजोर समय में किसी भी रोगी या परिवार का शोषण न हो।
ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब के युवाओं को बचाना कोई राजनीतिक विषय नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति एक पवित्र कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पंजाब सदैव भारत की शक्ति की भुजा रहा है और आज वही भुजा नशे के कारण कमजोर होती जा रही है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास और गहरा सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि उनके सशक्त मार्गदर्शन में पंजाब को इस अभिशाप से मुक्त किया जा सकता है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इतिहास न तो मौन को माफ करेगा और न ही विलंब को। उन्होंने केंद्र सरकार से दृढ़ आग्रह किया कि तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की जाए इससे पहले कि पंजाब की एक और पीढ़ी नशे की बलि चढ़ जाए।